समीक्षा

हम आत्मा के फल के विषय में पढ़ेंगे। हालांकि, हम केवल फल को ही नहीं देखेंगे, बल्कि हमारे शरीर के उन कई पापों को भी देखेंगे जो आत्मा के फल के विरूद्ध संघर्ष करता है। आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप अपने विद्यार्थियों को चैंपियन्स्‌ बनने में मदद करें। ऐसा करने के लिए, उन्हें न केवल याद करने की आयत को कंठस्थ करना और बाइबल की कहानियों को सीखना होगा, बल्कि उन्हें आत्मा के फल को अपने दैनिक जीवन में अमल में लाने की भी जरूरत है।

"पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज, और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे ऐसे कामों के विरोध में कोई व्यवस्था नहीं।" गलातियों 5: 22-23

यूनिट 1

पाठ 1

प्यार-बनाम-स्वार्थता
बाइबल की कहानी: यीशु क्रूस पर मरते हैं
मत्ती 27:27-56

याद करने की आयत

" हम ने प्रेम इसी से जाना, कि उस ने हमारे लिए अपने प्राण दे दिए; और हमें भी भाइयों के लिये प्राण देना चाहिए।" 1 यूहन्ना 3:16

रिंग के अंदर

आपके दोस्त द्वारा सुझावित एक खेल खेलो, उस समय तक खेलो जबतक वे चाहते हैं (यदि अनुमति हो तो) और तब तक खेलो जब तक वे चाहते हैं। आप उनको न बतायें कि आप क्या खेलना चाहते हो। इस समय, आपकी इच्छाओं को महत्व न दें, क्योंकि आप अपने बारें में न सोचते हुए उनके प्रति सच्चे प्यार को दिखा रहो हो।

पाठ 2

प्यार-बनाम- न्यायी रवैया
बाइबल की कहानी: तिनका और लट्‌ठा
मत्ती 7:1-5

याद करने की आयत

“दोष मत लगाओ, कि तुम पर भी दोष न लगाया जाए। क्योंकि जिस प्रकार तुम दोष लगाते हो, उसी प्रकार तुम पर भी दोष लगाया जाएगा; और जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।" मत्ती 7:1-2

रिंग के अंदर

किसी को कहें ‘‘अच्छा किया’’ और जो आपको अच्छा लगा है उस पर उनकी सराहना करें। जेब में रखने लायक एक छोटा दर्पण हमेशा अपने साथ पूरे दिन रखें। जब आपको किसी पर दोष लगाने का प्रलोभन होता है, तब अपनी जेब से उस दर्पण को निकालें और अपने आप को देखें। अपने आप को स्मरण कराएं कि आपको दूसरों के दोष को दूर करने की आज कोई आवश्यकता नहीं है।

पाठ 3

प्यार-बनाम- घृणा
बाइबल की कहानी: यहूदा यीशु को पकड़वाता है
मत्ती 26:14-16

याद करने की आयत

"यदि कोई कहे, कि मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूं; और अपने भाई से बैर रखे; तो वह झूठा है: क्योंकि जो अपने भाई से, जिसे उस ने देखा है, प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उस ने नहीं देखा, प्रेम नहीं रख सकता।" 1 यूहन्ना 4:20

रिंग के अंदर

ऐसे व्यक्ति के साथ कोई अच्छा काम करो जिसे आप नापसंद करते हो। जब आप किसी दूसरे को धोखा करते या उलझते हुए देखते हो तब भी अपनी जुबान को रोके रहो। उनके बारे में बात न करें या न ही उन्हें मुसीबत में डालें।

पाठ 4

प्यार-बनाम- स्व धार्मिकता
बाइबल की कहानी: अच्छे सामरी का दृष्टान्त
लूूका 10:25-37

याद करने की आयत

“उस ने उत्तर दिया, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी शक्ति और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख; और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।” लूका 10:27

रिंग के अंदर

इस हफ्ते किसी जरूरतमंद की मदद के लिए रूकें, और उन सभी बहानों से बचें जो आपको ऐसा करने से पीछे धकेलता है। किसी ऐसे जन के लिए कुछ खास करो जो समाज में आपके बराबर का नहीं है।

पाठ 5

प्यार-बनाम-आत्मिक घमंड़
बाइबल की कहानी: दाऊद राजा होने के लिए चुना गया
1 शमूएल 16:1-13

याद करने की आयत

"प्रेम धीरजवन्त है, और कृपालु है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं। वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सन्य से आनन्दित होता है। वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है।" 1 कुरिन्थियों 13:4-7

रिंग के अंदर

परमेश्वर से पूछें कि क्या कोई ऐसा आत्मिक अभ्यास है जिसे आपको रोकनी चाहिए, जबकि आप अपने ध्यान को प्यार की ओर ले जाते हो। इस हफ्ते प्यार को दिखाने के लिए अधिक कार्य करें। घमंड़ न करें, वहीं करें जो दूसरों के लिए उत्तम हो, न कि अपने लिए, और साथ ही लोगों को उनकी गलतियों के लिए जिम्मेदार न ठहराएं।

पाठ 6

आनन्द-बनाम-ईर्ष्या
बाइबल की कहानी: धार्मिक नेता ईर्ष्यालु होते हैं
प्रेरितों के काम 5:12-33

याद करने की आयत

"क्योंकि अब तक शारीरिक हो, इसलिये, कि जब तुम में डाह और झगड़ा है, तो क्या तुम शारीरिक नहीं? और मनुष्य की रीति पर नहीं चलते?" 1 कुरिन्थियों 3:3

रिंग के अंदर

आत्मिक वरदानों के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दें : जैसे कि शारीरिक सौंदर्य, संपत्ति और आपके परिवार के लिए। परमेश्वर से मांगें कि वह आपको उन चीज़ोें में खुश और संतुष्ट रहने में मदद करें जो आपके पास हैं। किसी ऐसे जन को चुनों जिनसे आप ईर्ष्या रखते थे और जाकर उन्हें एक छोटा उपहार दें। (अपनी पुरानी ईर्ष्या के बारें में उसे न बतायें)।

पाठ 7

आनन्द-बनाम-लालच
बाइबल की कहानी: धनवान नौजवान
मत्ती 19:16-30

याद करने की आयत

“और उस ने उन से कहा, चौकस रहो, और हर प्रकार के लोभ से अपने आप को बचाए रखो: क्योंकि किसी का जीवन उस की संपत्ति की बहुतायत से नहीं होता।”
लूका 12:15

रिंग के अंदर

कलीसिया में अपने स्वयं के धन में से कुछ परमेश्वर के लिए भेंट की पेटी में डालें, न जानते हुए भी कि यह धन कहां जाता है। अपने धन में से कुछ दूसरों की सेवा के लिए उपयोग करें। यदि आपके पास धन न हो तो आप अपने किसी चीज़ को लेकर किसी जरूरतमंद को दे सकते हो।

पाठ 8

आनन्द-बनाम-आत्मदया
बाइबल की कहानी: योना और कीड़ा
योना 4:1-10

याद करने की आयत

"क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त जीवन महिमा उत्पन्न करता जाता है। और हम तो देखी हुई वस्तुओं को नहीं परन्तु अनदेखी वस्तुओं को देखते रहते हैं, क्योंकि देखी हुई वस्तुएं थोड़े ही दिन की हैं, परन्तु अनदेखी वस्तुएं सदा बनी रहती हैं।" 2 कुरिन्थियों 4:17-18

रिंग के अंदर

किसी अनाथालय या किसी ऐसी सेवकाई में मदद करो जो गरीबों को भोजन बांटती है। बीच बीच में, अस्पताल जाकर किसी बीमार व्यक्ति से मिलो। परमेश्वर से प्रार्थना करो कि वह आपको बड़ी तस्वीर देखने के लिए आंखें खोल दें, और केवल अपने ऊपर आंखें जमाये रखने से बचने में मदद करे।

पाठ 9

आनन्द-बनाम-आभारहीनता
बाइबल की कहानी: यीशु ने 10 कुष्ठ रोगियों को चंगा किया
लूूका 17:11-19

याद करने की आयत

"उसके फाटकों से धन्यवाद, और उसके आंगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो, उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो!" भजन संहिता 100:4

रिंग के अंदर

अपने माता-पिता (या किसी अन्य) को उन चीजों के लिए धन्यवाद दें जो वे आपको रोज देते हैं। कुछ ऐसा चुनें जिनके बिना आप कुछ समय के लिए चल सकें, ताकि आपको याद रहें कि यह हमेशा आपके साथ नहीं रहेगा।

पाठ 10

शांति-बनाम-चिंता
बाइबल की कहानी: एलिय्याह कौवों द्वारा खिलाया गया
1 राजा 17:1-6

याद करने की आयत

"इसलिये पहिले तुम उसे राज्य और धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं तुम्हें मिल जाएंगी।"
मत्ती 6:33

रिंग के अंदर

जो कुछ आपके पास है उसे किसी दूसरे के साथ बांटें, भले ही इसका मतलब आपको इसके बिना रहना हो। जैसे कि खाना, कपड़ा, बस का किराया, या कुछ ऐसा जिसके लिए आपको कुछ खर्च करना पड़े।

पाठ 11

शांति-बनाम-डर
बाइबल की कहानी: पतरस पानी पर चलता है
मत्ती 14:22-33

याद करने की आयत

"क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह सकोगे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये अन्होनी न होगी।” मत्ती 17:20

रिंग के अंदर

कुछ ऐसा चुनें जिसे करना आपको असंभव लग रहा है या आपको करने में डर लग रहा है। यीशु से उस काम को पूरा करने की मदद मांगें। फिर धीरे धीरे उस काम को करने के लिए कदम बढ़ाएं। सफलता पाने के लिए आरंभ करना आवश्यक है, यद्यपि आप पतरस की तरह डूब सकते हो। उद्‌देश्य यह है कि आप कुछ ऐसा चुनें जो असंभव या काफी कठिन लगता है, और फिर उस काम को करने का प्रयास करें।

पाठ 12

शांति-बनाम-कलह
बाइबल की कहानी: दूसरा गाल भी दिखायें
मत्ती 5:38-42

याद करने की आयत

"जहां तक हो सके, तुम अपने भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।" रोमियों 12:18

रिंग के अंदर

इस हफ्ते अपने साथ कम से कम एक बार कुछ गलत होने दें। (अक्सर अपने आप ही ऐसा हो जाता है।) आपका गृहकार्य है कि आप कुछ भी न करें।

पाठ 13

शांति-बनाम-आत्मविश्वास
बाइबल की कहानी: यीशु ने 5000 लोगों को खिलाया
लूूका 9:10-17

याद करने की आयत

"और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे।" 2 कुरिन्थियों 12:9

रिंग के अंदर

परमेश्वर से मांगें कि वह आपको एक ऐसे क्षेत्र में सेवा करने का अवसर दें जहां पर आप कमजोर हो। अपनी कलीसिया में जाकर उस सेवकाई को करने के लिए अपने आप को प्रस्तुत करें। यदि आप शांत स्वभाव के हो, तो इस हफ्ते ज्यादा से ज्यादा बातें करें। यदि आप ज्यादा बातें करते हो, तो इस हफ्ते शांत रहने का प्रयास करो।

 

यूनिट 2

पाठ 1

धीरज बनाम अधीर होना
बाइबल की कहानीः सोने का बछड़ा
निर्गमन 32

याद करने की आयत

"और उस की महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ से बलवन्त होते जाओ, यहां तब कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको।"
कुलुस्सियों 1:11

रिंग के अंदर

मिट्टी पर कुछ ऐसा लिखों जो परमेश्वर ने आपके लिए भूतकाल में किया हो और उस स्थान पर एक पत्थर रखकर एक निशान बनाएं। इसे कलीसिया में किसी एक स्थान पर करें, हर विद्यार्थी अपना खुद का विशेष स्थान बनाएं और सप्ताह के दौरान दूसरा स्थान घर पर कहीं बनाएं। अपने स्थान पर पत्थर से निशान बनाने के बाद, दूसरे को बताएं कि परमेश्वर ने क्या किया था।

पाठ 2

धीरज बनाम कष्ट
बाइबल की कहानीः अय्यूब धीरज के साथ कष्ट उठाता है
अय्यूब 1-2

याद करने की आयत

"मेरे दु:ख में मुझे शान्ति उसी से हुई है, क्योंकि तेरे वचन के द्वारा मैं ने जीवन पाया है।"
भजन संहिता 119:50

रिंग के अंदर

परमेश्वर को किसी बात के लिए एक धन्यवाद लिखें जिसे आपने सहा हो। जैसा अय्यूब ने कहा, वैसा ही कहने की कोशिश करें, ‘‘परमेश्वर ने दिया और परमेश्वर ने ही लिया। परमेश्वर के नाम की स्तुति हो।’’ यदि हो सके तो अपनी गवाही को कक्षा के अन्य विद्यार्थियों के साथ बांटें।

पाठ 3

धीरज बनाम घमंड़
बाइबल की कहानीः राजा नबूकदनेस्सर
दानिय्येल 4

याद करने की आयत

"किसी काम के आरम्भ से उसका अन्त उत्तम है; और धीरजवन्त पुरूष गर्वी से उत्तम है।"
सभोपदेशक 7:8

रिंग के अंदर

अपने आप को दीन करने के लिए कोई क्रियाकलाप करें। आप पंक्ति में अपने स्थान को दूसरे को दे सकते हो, टीवी पर दिखाए जाने वाले किसी कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकते हो जिसमें पात्र घमंड़ से भरा हो, मंच पर या दूसरों के सामने से अपने पर ध्यान न केंद्रित होने दें, या दूसरों को अनुमति दें कि वे आपको सुधार सके।

पाठ 4

धीरज बनाम गुस्सा
बाइबल की कहानीः दाऊद, नाबाल और अबीगैल
1 शमूएल 25

याद करने की आयत

"'क्रोध तो करो, पर पाप मत करो: सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे।"
इफिसियों 4:26

रिंग के अंदर

कुछ छोटे सामानों को उपहार के रूप में देने के लिए खरीदो। जब आप गुस्सा होते हो, तो आप किसी ऐसे को एक उपहार दें जिससे आप गुस्सा हो। लोगों को छोटे छोटे उपहार देकर अपने गुस्से को कुचलने की कोशिश करें, और अपने धीरज को बढ़ते हुए देखो।

पाठ 5

धीरज बनाम अधिकार
बाइबल की कहानीः मन्ना और बटेरें
निर्गमन 16:1-18

याद करने की आयत

"तुम भी धीरज धरो, और अपने हृदय को दृढ़ करो, क्योंकि प्रभु का शुभागमन निकट है। हे भाइयों, एक दूसरे पर दोष न लगाओ ताकि तुम दोषी न ठहरो, देखो, हाकिम द्वार पर खड़ा है।"
याकूब 5:8-9

रिंग के अंदर

इस हफ्ते आप किसी से कुछ नहीं मांगेगे। हर बार जब आप किसी से कुछ मांगना चाहते हो, तो अपने आप को रोको। हर बार जब आप अपने आप को किसी से कुछ मांगने के लिए रोकने में सफल होते हो जैसा कि खाना, पक्ष, समय, या मदद, तो आप इस पाप पर जय पाते जाते हो।

पाठ 6

कृपा बनाम तुलना
बाइबल की कहानीः राजा शाऊल और दाऊद
1 शमूएल 18:5-16

याद करने की आयत

"पर हर एक अपने ही काम को जांच ले, और तब दूसरे के विषय में नहीं परन्तु अपने ही विषय में उसको घमण्ड करने का अवसर होगा।"
गलातियों 6:4

रिंग के अंदर

हफ्ते के शुरूआत में अपने पास 20 गेंद लेकर रखो। हर बार जब आप अपने आप को किसी से तुलना करते हुए पाते हो, तो उन गेंदों में से एक को कम करो। इसमें फेसबुक या अन्य अॉनलाइन एप्लीकेशन्स् भी सम्मिलित हैं जहां पर हम अपने आप को दूसरों से तुलना करते हैं। अगर आपको जरूरत पड़े, तो पूरे हफ्ते फेसबुक का उपयोग न करें।

पाठ 7

कृपा बनाम धोखा
बाइबल की कहानीः पतरस यीशु का इन्कार करता है
मत्ती 26:31-35, 69-75

याद करने की आयत

"मैं निकम्मी चाल चलनेवालों के संग नहीं बैठा, और न मैं कपटियों के साथ कहीं जाऊगा;"
भजन संहिता 26:4

रिंग के अंदर

इस हफ्ते, किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाएं जिनसे आपने झूठ बोला था, और जाकर उसको सच बताओ। उस झूठ के लिए माफी मांगें, और उनसे कहें कि आपको क्षमा कर दे। हर बार जब आप लौटकर जाते और जाकर सच बोलते हो तो यह इस पाप पर एक बड़ी विजय होती है।

पाठ 8

कृपा बनाम अलगाव
बाइबल की कहानीः रूत और नाओमी
रूत 1:8-22

याद करने की आयत

"जिनका भला करना चाहिये, यदि तुझ में शक्ति रहे, तो उनका भला करने से न रूकना।।"
नीतिवचन 3:27

रिंग के अंदर

किसी की मदद करने की कोशिश करें, खासकर अगर वह आपकी ‘‘समस्या’’ न हो तो। सड़क पर किसी बेघर व्यक्ति को कुछ दें, या स्कूल में किसी गरीब बच्चे को एक नई पेंसिल या रबड़ देकर उसकी मदद करें। निश्चित कर लें कि वह किसी भी तरह से आपसे जुड़ा हुआ न हो, या उसकी मदद करने की आपकी कोई जिम्मेदारी या जरूरत भी न हो।

पाठ 9

कृपा बनाम बैर
बाइबल की कहानीःएस्तेर अपने लोगों को बचाती है
एस्तेर 3-5

याद करने की आयत

"हे मेरे भाइयो; मैं आप भी तुम्हारे विषय में निश्चय जानता हूं, कि तुम भी आप ही भलाई से भरे और ईश्वरीय ज्ञान से भरपूर हो और एक दूसरे को चिता सकते हो।"
रोमियों 15:14

रिंग के अंदर

इस हफ्ते आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करें जिसे कोई अन्य व्यक्ति बिना किसी कारण के तंग करता या दुख देता है। जब हम किसी दूसरे की सहायता करते हैं, तो हम हृदय में इस पाप के विरूद्ध संघर्ष करते हैं। अपने सम्मान को दांव में लगाते हुए किसी दूसरे की सहायता करो।

पाठ 10

भलाई बनाम अरूचि
बाइबल की कहानीः सदोम और अमोरा
उत्पत्ति 18:16-33

याद करने की आयत

"जो पड़ोसी पर कृपा नहीं करता वह सर्वशक्तिमान का भय मानना छोड़ देता है।"
अय्यूब 6:14

रिंग के अंदर

इस हफ्ते, आप प्रार्थना करें कि वह आपके हृदय में उत्साह को बढ़ाएं। ऐसे किसी बात को ढूंढें जो आप दूसरों के लिए कर सकते हो ताकि दूसरों के लिए आपके अंदर का उत्साह बढ़ता जाएं। किसी सेवकाई का दौरा करें और सीखें कि वे क्या करते हैं, ऐसे किसी संस्था की मदद करें जो दूसरों को भोजन खिलाती है, या संसार में होने वाली घटनाओं से जुडे़ वीडियो को देखो। जहां पर आप मदद कर सकते हो, वहां भागीदारी करें।

पाठ 11

भलाई बनाम बुराई
बाइबल की कहानीः हेरोदेस और यूहन्ना बपतिस्मादाता
लूका 3:18-20, मत्ती 14:1-12

याद करने की आयत

"बुराई को छोड़ और भलाई कर; मेल को ढूंढ और उसी का पीछा कर।।"
भजन संहिता 34:14

रिंग के अंदर

अपने आसपास किसी भी ऐसे बुराई को देखो, जहां पर कोई विद्यार्थी दूसरे निर्दोष विद्यार्थियों को बिना किसी कारण के चोट पहुंचा रहा हो। इस हफ्ते ऐसे किसी निर्दोष विद्यार्थी का बचाव करने के तरीके खोजें। हो सकता है कि स्कूल से घर जाने के लिए उसे कोई दूसरा रास्ता बताकर दें, दोपहर का भोजन देना, या उसके साथ जाने के लिए अपने किसी चार दोस्तों के समूह को भेजे।

पाठ 12

भलाई बनाम स्वार्थी महत्वकांक्षा
बाइबल की कहानीः बेबीलोन का गुम्मट
उत्पत्ति 11:1-9

याद करने की आयत

"विरोध या झूठी बड़ाई के लिये कुछ न करो पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो।"
फिलिप्पियों 2:3

रिंग के अंदर

अपने आप को मशहूर करने या अपनी प्रसिद्धी के लिए इस हफ्ते कोई कार्य न करें। जब कभी ऐसा कोई अवसर मिलता है, तो उसे अनदेखा करें। जब आप ऐसा करते हो, तब आप इस घुसपैठ करने वाले पाप पर एक जोरदार मुक्का मारते हो।

पाठ 13

भलाई बनाम अशुद्धता
बाइबल की कहानीःयूसुफ और पोतीपर
उत्पत्ति 39:1-21

याद करने की आयत

"इसी लिये हम सदा तुम्हारे निमित्त प्रार्थना भी करते हैं, कि हमारा परमेश्वर तुम्हें इस बुलाहट के योग्य समझे, और भलाई की हर एक इच्छा, और विश्वास के हर एक काम को सामर्थ सहित पूरा करे।"
2 थिस्सलुनीकियों 1:11

रिंग के अंदर

इस हफ्ते, आप अपने हृदय की रखवाली करें। यदि आपके विरोध में कुछ किया गया हो, तो याद रखना कि उन्होंने पाप किया है, न कि आपने। हर दिन प्रार्थना में कहें, ‘‘हे परमेश्वर, मैं आपके सामने बिल्कुल शुद्ध हूं।’’ अगर आपने किसी के विरोध में कुछ गलत किया है, तो आप जाकर उस व्यक्ति और परमेश्वर से माफी मांगें। तब आप लगातार प्रार्थना कर सकते हो, ‘‘हे परमेश्वर, मैं आपके सामने बिल्कुल शुद्ध हूं।’’

 

यूनिट 3

पाठ 1

विश्वास बनाम मूर्त्तिपूजा
बाइबल की कहानीः संदूक कब्जे में लिया जाता है।
1 शमूएल 5:1-12, 6, 7:3

याद करने की आयत

"तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश में, वा पृथ्वी पर, वा पृथ्वी के जल में है।"
निर्गमन 20:4

रिंग के अंदर

किसी एक ऐसी क्रिया को चुनें जिसमें आपके द्वारा भाग लेना शामिल न हो क्‍योंकि इसमें मूर्तिपूजा निहित हो सकती है। इसमें एक ऐसा रिवाज हो सकता है जैसे जूते को निकालना, एक ऐसा जुलूस जिसमें आप भाग नहीं लेते, एक खेल जिसमें आप उपस्‍थित नहीं होते, और उस समय फूलों को न खरीदना जब अन्‍य सभी लोग फूलों को खरीद रहे होते हैं।

पाठ 2

विश्वास बनाम अस्वामिभक्ति
बाइबल की कहानीः शद्रक, मेशक और अबेदनगो
दानिय्येल 3:1-21

याद करने की आयत

"हे यहोवा अपना मार्ग मुझे दिखा, तब मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूंगा, मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूं।"
भजन संहिता 86:11

रिंग के अंदर

इस हफ्‍ते अपने स्‍कूल या अपने समुदाय में इस बात को सार्वजनिक रूप से अंगीकार करने के लिए कुछ समय निकालें कि आप एक मसीही है और आप प्रभु यीशु मसीह पर विश्‍वास रखते हैं। इसके पश्‍चात्‌, इस बात में आनन्‍दित हों कि आप उन तमाम दबावों के बावजूद, एक छोटे समूह के साथ वफादार बने रहे।

पाठ 3

विश्वास बनाम संकोच
बाइबल की कहानीः परमेश्वर शमूएल को बुलाता है
1 शमूएल 3:1-21

याद करने की आयत

"अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।"
इब्रानियों 11:1

रिंग के अंदर

इस हफ्‍ते परमेश्‍वर से मांगें कि वह आपसे बातें करें, और आपको कुछ करने के लिए दें। बिना संकोच के उस कार्य को करने या मानना का अभ्‍यास करें। अगर आप भूल जाते और इंतज़ार करते हो, तो परमेश्‍वर से अन्‍य गृहकार्य मांगें।

पाठ 4

विश्वास बनाम आज्ञा न मानना
बाइबल की कहानीः कनान में भेदिये
गिनती 13:1-3, 17-33, 14:1-11

याद करने की आयत

"तब मूसा ने कहा, तुम यहोवा की आज्ञा का उल्लंघन क्यों करते हो? यह सुफल न होगा।"
गिनती 14:41

रिंग के अंदर

परमेश्‍वर की ओर से दिए गये दो गृहकायोंर् को करने का चुनाव करें। पहला, ऐसा कुछ जिसे परमेश्‍वर ने आपको करने से मना किया हो, और अन्‍य ऐसा कुछ जिसे परमेश्‍वर ने आपको करने के लिए कहा हो। अनाज्ञाकारिता की लड़ाई को जीतने के लिए इन दोनों बातों में परमेश्‍वर की आज्ञा मानो।

पाठ 5

विश्वास बनाम रोके रहना
बाइबल की कहानीः अब्राहम और इसहाक
उत्पत्ति 22:1-18

याद करने की आयत

"और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है।"
इब्रानियों 11:6

रिंग के अंदर

इस सप्‍ताह क्‍या कुछ ऐसा है जिसे परमेश्‍वर ने आपसे देने के लिए कहा हैं? एक पल लेकर उसके बारे में सोचें कि वह क्‍या है और फिर प्रार्थना करें कि परमेश्‍वर आपको उसे अस्‍थाई रुप से देने के लिए सामर्थ दे। यह एक कप चाय, फेसबुक, या एक प्रिय (रोचक) खाना  हो सकता है। इस युद्ध को जीतने के लिए, इन सभी चीजो को इस पूरे सप्‍ताह भर उसे छोड़ने का चुनाव करें?

पाठ 6

विश्वास बनाम अविश्वसनीयता
बाइबल की कहानीः नूह और उसका जहाज
उत्पत्ति 5:32, 6-1-22, 7:1-12

याद करने की आयत

"बरन कोई कह सकता है कि तुझे विश्वास है, और मैं कर्म करता हूं: तू अपना विश्वास मुझे कर्म बिना तो दिखा; और मैं अपना विश्वास अपने कर्मों के द्वारा तुझे दिखाऊंगा।"
याकूब 2:18

रिंग के अंदर

परमेश्‍वर के प्रति निर्भर बनने के लिए अपने जीवन में किसी क्षेत्र को चुनों। इस हफ्‍ते एक दिन परमेश्‍वर के लिए कुछ करने का चुनाव करो, और इस बात का यकीन करें कि उस पर विश्‍वासयोग्‍य रहें। जब आप पूरा कर लेते हो, परमेश्‍वर के लिए अन्‍य वायदे को चुनो और उस दिन को भी, जब आप उसे पूरा करोगे। अपने वायदे को पूरा करने का निश्‍चय करें।

पाठ 7

विश्वास बनाम संदेह
बाइबल की कहानीः यीशु थोमा के सामने प्रकट होता है
यूहन्ना 20:24:31

याद करने की आयत

"यीशु ने उस से कहा, तू ने तो मुझे देखकर विश्वास किया है, धन्य हैं वे जिन्हों ने बिना देखे विश्वास किया।"
यूहन्ना 20:29

रिंग के अंदर

इस सप्‍ताह परमेश्‍वर पर विश्‍वास करने का चुनाव करें, कुछ ऐसी बात के लिए जो परमेश्‍वर के द्वारा आपको देने का वायदा किया गया है लेकिन जो संभव नहीं दिखाई देता। परमेश्‍वर से कहें कि आप तब तक इंतजार करने के इच्‍छुक है जब तक वह अपना वायदा पूरा नहीं कर देता। इंतजार के लिए अपनी इच्‍छा शक्ति को दिखाने के लिए, जाकर किसी पंक्ति में खड़े हो जाएं, जहां पर आपको खड़े होने की जरूरत न हो! लिखें कि कितने मिनट आपने उस पंक्ति में इंतजार किया जो आप अपने कोच को वापस सूचना (रिपोर्ट) दे सके।

पाठ 8

नम्रता बनाम कलह
बाइबल की कहानीः अब्राहम और लूत अलग होते हैं
उत्पत्ति 13:1-18

याद करने की आयत

"अर्थात् सारी दीनता और नम्रता सहित, और धीरज धरकर प्रेम से एक दूसरे को सह लो।"
इफिसियों 4:2

रिंग के अंदर

जिस समय आप किसी वस्‍तु के लिए असहमत हो तब भी किसी अन्‍य व्‍यक्ति को जीतने का अवसर दें। आप असहमत होने के लिए चुनाव कर सकते हैं परंतु आपको उस बात पर लड़ने से अपने आप को रोकना चाहिए। उन्‍हें उनके विचार रखने की अनुमति दें।

पाठ 9

नम्रता बनाम परंपरा
बाइबल की कहानीः शुद्ध और अशुद्ध
मत्ती 15:1-20

याद करने की आयत

"तुम न यहूदियों, न यूनानियों, और न परमेश्वर की कलीसिया के लिये ठोकर का कारण बनो। जैसा मैं भी सब बातों में सब को प्रसन्न रखता हूं, और अपना नहीं, परन्तु बहुतों का लाभ ढूंढ़ता हूं, कि वे उद्धार पाएं।"
1 कुरिन्थियों 10:32-33

रिंग के अंदर

अपनी परंपरा के ऊपर किसी पर नम्रता करने का चुनाव करें। इसका यह अर्थ हो सकता है कि इस बात को समझना कि वे कब आपकी परंपराओं को तोड़ते हैं और इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं करते। किसी को भी दुखी ना करने का निश्‍चय लें, अथवा इस प्रक्रिया को करते समय अपने प्रति सावधानी रखें।

पाठ 10

नम्रता बनाम कडुवाहट
बाइबल की कहानीः कैन और हाबिल
उत्पत्ति 4:1-16

याद करने की आयत

"सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।"
इफिसियों 4:31

रिंग के अंदर

किसी ऐसे व्‍यक्‍ति को चुनो जिनसे आपको गुस्‍सा है, और उनको माफ करो। प्रार्थना के लिए कुछ समय निकालो और ऊंची आवाज़ में कहो, ‘‘मैं तुम्‍हें माफ करता हूं।’’

पाठ 11

संयम बनाम परीक्षाएं
बाइबल की कहानीः यीशु की परीक्षा होती है
मत्ती 4:1-11

याद करने की आयत

"तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, बरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको।"
1 कुरिन्थियों 10:13

रिंग के अंदर

किसी एक परीक्षा (प्रलोभन) का विरोध करें और यदि आप कर सकें तो पवित्रशास्‍त्र की आयतों का इस्‍तेमाल करें जैसे यीशु ने किया। अपनी इच्‍छाओं पर नियंत्रण बनाए रखें और अपने आप को उस प्रलोभन के लिए समर्पित होने की अनुमति ना दें।

पाठ 12

संयम बनाम झूठ बोलना
बाइबल की कहानीः याकूब एसाव की आशीषों को छुराता है
उत्पत्ति 27:1-36

याद करने की आयत

"जिस ने किसी को झूठी बातों से घायल किया हो वह उस से बैर रखता है, और चिकनी चुपड़ी बात बोलनेवाला विनाश का कारण होता है।"
नीतिवचन 26:28

रिंग के अंदर

सभी झूठ बोलते हैं, चाहे कुछ लोग थोड़ा ही क्‍यों न बोलते हो। कोई ऐसा झूठ जो आपने इस वर्ष बोला हो उसे याद करें। उस व्‍यक्ति के पास जाएं, उससे झूठ बोलने के लिए माफी मांगें और उसे सच बताएं।

पाठ 13

संयम बनाम आलस्य
बाइबल की कहानीः बुद्धिमान और मूर्ख कारीगर
मत्ती 7:24-27

याद करने की आयत

"इसलिये जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है।"
याकूब 4:17

रिंग के अंदर

इस सप्‍ताह आप कुछ ऐसा चुनाव करें जो आप नहीं करना चाहते हो और अपने स्‍वयं के आलस्‍य से लड़ें। उसे पूरा करने का यकीन करें और अपने किसी एक मित्र के साथ उसे बांटें।