रिंग के अंदर
जब आपके विद्यार्थी इस संसार में होते हैं, तब वास्तव में वे सभी ‘‘एक बॉक्सिंग रिंग’’ के अंदर होते हैं! यहीं पर वे वास्तव में अपने स्वयं के पापमय इच्छाओं के विरूद्ध संघर्ष करते हैं। उनका घर और स्कूल, इसलिए, वास्तव में उनके प्रतियोगी होते हैं और मुक्केबाजी का मैच होता है। ऐसा इसलिए होता है कि कलीसिया में, हम सब दिखावा करने में निपुण होते हैं और सही जवाब भी देते हैं। कृपया कोई भी बच्चा यह कभी न सोचें कि कलीसिया में आयत याद करके या सीखके उसने वह मैच जीत लिया है। वह केवल प्रशिक्षण मात्र ही है। जबकि वास्तविक प्रतियोगिता उनके जीवन में ही है। वे यदि उस सप्ताह सिखाये गये पाठोें को व्यवहारिक रूप से अपने जीवन में अमल करेंगे तो निश्चित रूप से वह मैच को जीत सकते हैं।
गृहकार्य
पिछले हफ्ते के गृहकार्य पर चर्चा करें, और अपने विद्यार्थियों को अगले हफ्ते का गृहकार्य दें। वे सब छात्र पुस्तकों और मैच काडोंर् में दिए गये हैं। अपने छात्रों को याद दिलायें कि जो अपने गृहकार्यों को करते हैं केवल वे ही चैंपियन बन सकते हैं। हममें से कोई भी केवल चर्च जाके या बाइबल की आयतों को याद करके चैंपियन नहीं बन सकता, लेकिन इसके अनुसार जीके कर सकते हैं! हम सिफारिश करते हैं कि छोटे समूह बनाये जाएं जिसमें कोच विद्यार्थियों के गृहकार्यों पर नज़र रखकर उनकी मदद कर सके। (अधिक जानकारी के लिए छोटे समूह भाग में देखें)
हफ्ते के दौरान एक ही बार उन गृहकार्याें को करने से कोई भी उस पाप को ‘‘नॉकआउट’’ नहीं कर सकता, जैसे कि केवल एक पंच से कोई भी अपने विरोधी को बॉक्सिंग में हरा नहीं सकता। इस स़िद्धांत का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को यह दिखाने में मदद मिलेगी कि यदि वे वास्तव में एक चैंपियन बनना चाहते हैं, तो उन्हें हफ्ते के दौरान और भी ‘‘पंच मारने’’ होंगे। आपके अनुशिक्षकों को इस बात पर नज़र रखने को कहो कि उस हफ्ते के दौरान उन्होंने कितने ‘‘पंच’’ प्राप्त किए और प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करते रहो। हर ‘‘पंच’’ एक वह मौका होता है जहां पर उन्होंने उस हफ्ते के दौरान गृहकार्य किया। उन ‘‘पंचों’’ को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए, इन चार तरीके के ‘‘पंच’’ का इस्तेमाल करोः जॉब, हुक, क्रोस और अपरकट।
मिलान कार्ड
उपस्थिति रिवार्ड सबको बांटें, एक ऐसा कार्ड जिसमें उस हफ्ते के मैच का विवरण हो। अपने विद्यार्थियों को पूरे साल उपस्थित रहने के लिए प्रोत्साहित करो, और सभी कार्डाें को इकट्ठा करो! ये कार्ड काफी कम खर्चें पर डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए उपलब्ध है। आप इन कार्डाें का इस्तेमाल हर गृहकार्य को एक पाप के साथ मिलाकर एक यादाश्त खेल के लिए भी कर सकते हो।